Shahid Afridi makes big Statement about his feud with Gautam Gambhir | वनइंडिया हिंदी

2020-07-19 88

Ever since that iconic clash happened between Afridi and Gambhir during India vs Pakistan ODI match in Kapur back in 2007, the duo has shared a much fiery relationship with each other. Former India conditioning coach Paddy Upton on Gambhir. In his book, Upton had called Gambhir the 'weakest and mentally most insecure people' he worked with. “As a cricketer, as a batsman, I’ve liked him always but as a human being he sometimes says certain things, gives certain treatment that you feel just let it be, he has some problems. His physio has already highlighted that,” Afridi told Abbas.

गौतम गंभीर के साथ शाहिद अफरीदी का रिश्ता सौतन वाला है. दोनों एक दूसरे पर आए दिन कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं. और आरोप लगाते रहते हैं. हालाँकि, हर बार शुरूआत शाहिद अफरीदी करते हैं और गौतम गंभीर फिनिश करते हैं. अफरीदी को गंभीर फूटी आँख मैदान पर भी नहीं सुहाते थे. दोनों के बीच की दुश्मनी क्रिकेट के दिनों से है. कई बार मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर कहासुनी हुई है. और अब रिटायरमेंट के बाद अफरीदी और गंभीर के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी रहती है. एक बार फिर से गौतम गंभीर को लेकर शाहिद अफरीदी ने आग उगली है. जैनाब अब्बास के साथ लाइव चैट के दौरान अफरीदी ने कहा कि बतौर इंसान गंभीर अजीब है.

#GautamGambhir #ShahidAfridi #TeamIndia